शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में धूमधाम से मनाया चिल्ड्रंस डे

0
239

शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में धूमधाम से मनाया चिल्ड्रंस डे ( बाल दिवस)!!
शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास मे आज चिल्ड्रंस डे का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश रहल जी प्रधान रोटरी क्लब पोंटा साहिब, श्री मनमीत सिंह पास्ट प्रेसिडेंट रोटरी क्लब एवं श्री शांति स्वरूप गुप्ता रोटरी क्लब पदाधिकारी, अतिथि के रूप में शामिल हुए ! कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में रोटरी सखी पौंटा साहिब का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती योगिता गोयल, श्रीमती रजनी अरोड़ा,श्रीमती सरबजीत चौधरी, Miss सुरभि शर्मा ,विशेष रूप से अतिथि स्वरूप कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की!

इस अवसर पर रोटरी क्लब प्रधान श्री राकेश रहल ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अपना बचपन जीने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम करने का आह्वान किया ! आज के इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब की पोंटा शाखा द्वारा विद्यालय को 20 एलईडी ट्यूबलाइट तथा 6 ग्रीन बोर्ड उपलब्ध करवाए गए! भविष्य में अगले महीने तक जरूरतमंद विद्यार्थियों को गरम स्वेटर,जूते एवं जुराबे उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी प्रदान किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने रोटरी क्लब के द्वारा प्रदत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय एवं विद्यार्थियों को सहयोग प्रेषित करने का क्रम जारी रखने के लिए आग्रह किया ! इस अवसर पर पंचायत प्रधान श्री सुरेश चौधरी जी ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं कोटडी व्यास विद्यालय एवं कोटरी गांव को रोटरी क्लब की ओर से गोद लेने की घोषणा के लिए आभार व्यक्त करते हुए विशेष कृपा दृष्टि विद्यालय एवं स्थानीय क्षेत्र के लिए बनाए रखने के लिए आग्रह किया एवं रोटरी क्लब की संपूर्ण टीम का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया ! आज के कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य, एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह, वार्ड मेंबर, प्राइमरी स्कूल कोटडी व्यास की मुख्य अध्यापिका मोनिका गुप्ता संपूर्ण विद्यालय परिवार के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे!
चिल्ड्रंस डे कार्यक्रम के दौरान ही रोटरी क्लब पौंटा साहिब के द्वारा शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटरी व्यास ने *उड़ान इंटरेक्ट क्लब* के गठन की विधिवत घोषणा की एवं निर्वाचित प्रेसिडेंट सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटर को शपथ दिलवा कर परंपरा का विधिवत निर्वहन किया गया ! आज के कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के अंतर्गत रोटरी क्लब पोंटा साहिब के पदाधिकारी एवं रोटरी सखी पौंटा साहिब शाखा के पदाधिकारियो की सामूहिक उपस्थिति में केक काटकर विधिवत चिल्ड्रंस डे कार्यक्रम के शुरुआत घोषणा की एवं सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मिष्ठान इत्यादि भी वितरित भी किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भंगड़ा, गिद्दा, योगा प्रसूति एवं हिमाचली नाटी की शानदार प्रस्तुति प्रदान की गई , वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटरी व्यास के विद्यार्थियों द्वारा भी इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुति प्रदान कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया !आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब एवं रोटरी सखी पौंटा साहिब के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं अपने अंदर जीवंत बचपन या बच्चे को जागृत करते हुए विद्यार्थियों के साथ अपनी सहभागिता भी प्रदान की गई ! रोटरी सखी पौंटा साहिब शाखा द्वारा उड़ान इंटरेक्ट क्लब के प्रेजिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया ,वहीं प्राइमरी विद्यालय की मुख्य अध्यापिका, एसएमसी अध्यक् तथा उप प्रधानाचार्य नीलम कुमारी को भी इस अवसर पर रोटरी सखी शाखा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया! उन्होंने विद्यालय में मिड डे मील के विद्यार्थियों के लिए प्लेट्स एवं जरूरी बर्तन निकट भविष्य में उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी प्रदान किया !
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे! सांस्कृतिक गतिविधियों के मार्गदर्शन हेतु बीएड प्रशिक्षु अध्यापिका का विशेष योगदान रहा एवं सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने उनकी इस सहभागिता की भूरी भूरी प्रशंसा की! विद्यालय के अध्यापक मोहन चौधरी जी ने सुंदर गीत की प्रस्तुति के माध्यम से सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया एवं वाहवाही लूटी, वही श्री मोहन सिंह चौधरी एवं श्री अमरीक सिंह द्वारा सुंदर मंच संचालन किया गया ! विद्यालय की
उप प्रधानाचार्य नीलम कुमारी, राजेश तोमर, चतर सिंह , अमरीक सिंह,
राकेश कुमार ,ओम प्रकाश चौधरी, बस्तीराम SINGTA, रविकांत, धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक, ज्योति कुमारी संस्कृत अध्यापिका एवं राजकीय प्राइमरी विद्यालय कोटडी व्यास के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ! कार्यक्रम के अंत में श्री मान सिंह SMC अध्यक्ष द्वारा समापन उद्बोधन एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित गणमान्य अतिथि गण एवं विद्यार्थियों ने सह भोज का आनंद लिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here