राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 22 फरवरी को 07 स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाया जाएगा

राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 22 फरवरी को 07 स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाया जाएगा

15 से 18 आयु वर्ग के लिए 02 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा कॉविड -19 टीकाकरण

पांवटा साहिब, 21 फरवरी – खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 22 फरवरी 2022 को 07 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 22 फरवरी 2022 को 02 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतोन, उप स्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर आई वी, राजबन, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भाटावाली, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली नारिवाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया 22 फरवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बातामण्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतोन में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

भाजपा मुख्यालय में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सुनी जन समस्याएं

गंगा नदी के पृथ्वी लोक में आने के पीछे कई सारी लोक कथाएँ प्रचलित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *