पांवटा साहिब के अमन वशिष्टबने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

इकलौते बेटे ने किया पिता का सपना साकार…
पांवटा साहिब के अमन विशिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुए हैं देहरादून में होने वाली पासिंग परेड में हिस्सा लेने के बाद उनके कंधों पर लेफ्टिनेंट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
बता दें कि पांवटा साहिब के अमन वशिष्ट “द स्कॉलर्स होम” के छात्र रहे हैं और आज इस बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं जहां प्रदेश ही नहीं देश उन पर गर्व कर सकता है।
लेफ्टिनेंट अमन वशिष्ठ के पिता राजेश शर्मा और माता प्रीति शर्मा और बहन गुन्निका शर्मा ने देहरादून में पासिंग परेड के बाद अमन वशिष्ट के कंधों पर स्टार सजाए और बेहद खुशी के पलों को हमारे साथ साझा किया। बड़े फक्र की बात है कि इस परिवार ने अपने इकलौते बेटे को देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना में भेजा है। अमन की बड़ी बहन जर्मनी में साइंटिस्ट है और अपने भाई की पासिंग परेड देखने के लिए विशेष तौर पर भारत लौटी थी।

बता दें कि इस पद को पाने के लिए अमन वशिष्ट ने डेढ़ वर्षों तक कड़ी मेहनत करके इन पलों को हासिल किया है भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचने के लिए बेहद सख्त परीक्षण से गुजरना पड़ता है जिसमें अमन वशिष्ट सफल हुए।

इस बारे में जानकारी देते हुए अमन वशिष्ट की माता प्रीति शर्मा जोकि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में कई वर्षों से टीचर हैं और बच्चों का भविष्य संवार रही है उन्होंने बताया कि अमन के पिता और हमारा सपना था कि वह भारतीय सेना का हिस्सा बने ताकि सिर्फ हम ही नहीं देश भी उस पर गर्व कर पाए आज अमन ने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

HPSEB मंडल पांवटा साहिब में इस दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

धौला कुआं के अंतर्गत बिजली बंद रहेगी इन गांव में। सुबह 9से 6बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *