हिमाचल में नई कैबिनेट बनने तक तबादले बैन
*मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभागों को आदेश जारी*
*हिमाचल में कांग्रेस सरकार आने के बाद भी नए मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है, इसलिए लंबित तबादलों पर रोक लगा दी गई है। विशेष सचिव कार्मिक विभाग अमरजीत सिंह की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लंबित तबादला प्रस्तावों पर कोई विभाग फैसला नहीं लेगा।*
इन आदेशों में कहा गया है कि नई सरकार ने ये निर्देश दिए हैं कि अब कर्मचारियों -अधिकारियों के तबादलों से संबंधित किसी लंबित प्रोपोजल को प्रोसेस न किया जाए। नई कैबिनेट बनने के बाद संबंधित मिनिस्टर इन चार्ज को ये फाइल में भेजे जाएं और उनकी अनुमति से ही आदेश जारी किए जाएं। इसके बाद सभी विभागों ने अपने यहां तबादलों की पूरी प्रक्रिया को रोक दिया है। मंत्रिमंडल के गठन के बाद जब कामकाज सामान्य होगा, तो ही इन प्रस्तावों को लेकर कोई फैसला होगा। इसका एक अर्थ यह भी है कि जिन कर्मचारियों ने राजनीतिक उत्पीडऩ के नाम पर अपनी एडजस्टमेंट करवानी है, वे भी नए साल में ही होगी।