भुपपूर गोलीकांड मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार..

भुपपूर गोलीकांड मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार..

शहर के भूपपुर में मारपीट के बाद युवक पर फायर करने के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच टीम अब तक गोलीकांड मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किए जाएगा।

बता दें कि 21 दिसंबर को पांवटा साहिब के भूपपुर में देर शाम शिवपुर बरोटीवाला ग्राम निवासी महेंद्र सिंह (28) पुत्र सोहनलाल पर जानलेवा हमला हुआ था।

जब महेंद्र सिंह अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था, उस समय आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने गंडासी, रॉड और लोहे के पाइप से उस पर जानलेवा हमला कर दिया था।

यही नहीं मारपीट के बाद भागते हुए हमलावरों ने कट्टे से फायर कर दिया। हालांकि युवक के बाजू के समीप से गोली निकल गई थी लेकिन मारपीट में महेंद्र सिंह घायल हो गया था।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज व शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपी दीपक चौधरी, साजिद अली व गौरव भंडारी को गिरफ्तार किया था

इस मामले में अब रविवार को वारदात में शामिल पांच और आरोपियों मुकुल पुत्र विकास निवासी गांव पुरुवाला, तहसील पांवटा, कश्मीर सिंह उर्फ मंगी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव आमवाला, तहसील पांवटा, टेक चंद उर्फ टिंकू पुत्र राम चंद्र निवासी माजरी तहसील व जिला अंबाला, हरियाणा, मेहरबान पुत्र कमरउदीन, निवासी गांव मेहरूवाला, डाकघर भंगानी साहिब और दीपक सैनी पुत्र विक्रम सैनी निवासी शक्ति कॉलोनी जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार 5 आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शीघ्र ही हमले में इस्तेमाल कट्टे को भी बरामद किया जाएगा। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

मास्क और दो गज की दूरी के नियमों का फिर से पालन करने का समय

संकट में बिजली बोर्ड, देनदारियों का बढ़ा बोझ, 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा निभाना होगा मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *