दिनांक 28 दिसंबर 2022 बुधवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा पांवटा साहिब द्वारा नाबार्ड के माध्यम से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन गांव निहालगढ़ में किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील भारद्वाज मैनेजर शाखा पांवटा साहिब ने की। श्री सुनील भारद्वाज ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार राज्य सरकार नाबार्ड व सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की बचत व ऋण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
जिसमे स्वयं सहायता समूह के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत नाबार्ड द्वारा दी जा रही ब्याज छूट के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे इसका फायदा उठा के आत्मनिर्भर बने। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणों को ऑनलाइन हो फ्रॉड के बारे में जागरूक किया की केसे लॉटरी के नाम पर लोगो से फ्रॉड किया जाता जाता है इस बारे में उन्होंने किसी भी अज्ञात कॉल न उठाने व एटीएम पिन ओटीपी किसी से शेयर करने की अपील की। इस कार्यक्रम में बैंक की और से श्री सुनील भारद्वाज व श्री सुभाष जी उपस्थित रहे।