बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ददाहू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

0
217

जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ददाहू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके बाल अधिकारो से जागरुक करना था कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो को कोमल फ़िल्म दिखा कर की गई की तथा उसके बाद ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से परामर्श दाता श्रीमति प्रवीन अख़्तर जी द्वारा सभी विभागों आये सदस्यो का स्वागत किया गया तथा बच्चो को बाल विवाह एक्ट 2006, बाल संरक्षण इकाई तथा विभाग द्वारा संचालित फोस्टर केयर योजना, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व बाल श्रम एक्ट 2016, गुड टच और बेड टच को विस्तार पूर्वक बच्चो से सांझा किया और बच्चों से बाल विवाह ओर बाल श्रम न करने का वादा लिया l स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुधा जी ने बच्चों को PCPNDT एक्ट 1994 ओर गुड हैल्थ टिप्स से बच्चों को जागरुक किया l पुलिस विभाग के सदर थाना नाहन से SI रजनी द्वारा बच्चो को POCSO एक्ट 2012 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इसकी धाराओ ओर सजा के बारे में भी बताया गया तथा बच्चो को जागरूक किया गया कि यदि आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप इसको छुपाये मत आप इसको अपने माता पिता,स्कूल अध्यापक तथा भरोसेमंद किसी व्यक्ति को बताए ताकि वह आपकी सहायता कर सके । उसके बाद साइबर क्राइम सेल से आये संदीप चौहान द्वारा बच्चो को साइबर क्राइम के बारे में अवगत करवाया गया कि यदि ऑनलाइन के माध्यम से आपके साथ कुछ गलत होता है या आपको कोई किसी लिंक को भेजता है तो आप इससे बचे रहे क्योकि यह एक साइबर क्राइम है जिसके आप शिकार हो जाते है बाल कल्याण समिति के सदस्य रजनी शर्मा द्वारा बाल कल्याण के कार्यो पर प्रकाश डाला गया उसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन की काउन्सलर अंजना द्वारा बच्चो को चाइल्ड लाइन 1098 तथा इसकी सेवाओ के बारे में जागरूक किया कि यदि आप किसी मुसीबत में फंसे बच्चो को देखते है तो आप उसकी मदद करने के लिए 1098 पर उसकी सूचना दे ताकि बच्चो को मुसीबत से बाहर निकाला जा सके तथा उसकी मदद की जा सके राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमति उषा राणा द्वारा RTE Act 2009 पर प्रकाश डाला गया कि इस एक्ट के अंदर 14 साल तक के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है । अंत में मुख्याध्यापिका उषा राणा द्वारा जिला बाल संरक्षण ईकाई का इस शिविर के आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया व सभी बच्चों को शिविर में बताए जाने वाले अधिनियमो पर अमल करने को कहा और प्रत्येक जन तक यह योजनाएं व अधिनियम को पहुंचाने को भी कहा जिस से जागरूकता फैलाने में जिला बाल संरक्षण ईकाई को सहयोग मिल सके l इस शिविर में जिला बाल संरक्षण इकाई से काउन्सलर प्रवीण अख्तर , पुलिस विभाग से संदीप चौहान , सब इंस्पेक्टर रजनी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुधा, बाल कल्याण समिति से रजनी शर्मा ,चाइल्ड हेल्प लाइन से काउन्सलर अंजना तथा मुख्याध्यापिका उषा राणा तथा अन्य सभी अध्यापको सहित 230 बच्चे उपस्तिथ रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here