*चंबा*। *खेत में गोबर फेंकने गई नाबालिग के साथ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। इसको लेकर पीड़िता के परिजनों ने किहार थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।*
*पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और सीआरपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने सिविल अस्पताल सलूणी में पीड़िता का मेडिकल करवाया है।*
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। जब नाबालिग अपने घर से गोबर लेकर खेत में फेंकने जा रही थी। उसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उसे खेत में अकेला पाकर पकड़ लिया। तथा उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसको लेकर जब नाबालिग विरोध करने लगी तो उसने नाबालिग के शॉल से ही उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। साथ ही उसे इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने के लिए धमकाया। लेकिन जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे के हाव भाव देखकर परिजनों ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने आप बीती कहानी सुनाई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना किहार में जाकर दर्ज करवाई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया। सोमवार को जहां पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। तो वहीं आरोपी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।