कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
पांवटा साहिब, 11 जनवरी- एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पांवटा साहिब के विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद मैदान पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों ने उनके स्कूलों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों की जानकारी सांझा की
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सभी स्कूलों की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि हमारे बच्चों में देश के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत रहे । उन्होंने बताया कि इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा मार्च पास्ट के लिए पूर्व में रिहर्सल भी आयोजित की जाएगी।