*नघेता स्कूल के 63 छात्रों ने लिया व्यवसायिक प्रशिक्षण*
जे.सी. जुनेजा अस्पताल सूरजपुर, नाहन रोड पांवटा साहिब में ली चार दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के हेल्थ केयर विषय के 63 छात्रों ने जे.सी. जुनेजा अस्पताल सूरजपुर, नाहन रोड़ पांवटा साहिब में चार दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण लिया। अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया की व्यवसायिक शिक्षा के तहत हेल्थ केयर विषय के इन 63 छात्रों ने 4 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग ली। इस दौरान छात्रों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली की बारीकियां सीखी। व्यवसायिक शिक्षिका श्रीमती अलका शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई। नघेता स्कूल के प्रिंसिपल श्री दलीप नेगी ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग सरकार की अनूठी पहल है इससे बच्चों में स्कूल स्तर पर ही व्यवसायिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है। प्रशिक्षण के पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए।