पूर्व में पांवटा साहिब में बीडीओ पद पर दे चुके है सेवाए
सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही कई वादे को पूरा करने में खरी उतरी है। वहीं अधिकारियों के तबादलों की सूची भी जारी कर दी गई। विधानसभा पांवटा साहिब के एसडीएम का भी तबादला कर दिया गया है। पांवटा साहिब में अब एसडीएम के पद पर गुंजीत सिंह चीमा सेवाएं देगे।
गुंजीत सिंह चीमा अभी काजा व लाहौल स्पीति में एसडीएम के पद पर सेवाए दे रह थे। अब पांवटा साहिब में एसडीएम के पद पर गुंजीत सिंह चीमा सेवाएं देगे। बता दे कि पूर्व में गुंजीत सिंह चीमा पांवटा साहिब में खण्ड़ विकास अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके है।