लोक निर्माण और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में गुणवत्ता वाली सड़कें बनेंगी।*
*आने वाले समय में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे। सोमवार को राज्य सचिवालय में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह विभाग पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह अपने पास रखते थे।*
वह भवनों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का खुद दौरा करते थे। एक बार यह विभाग दिवंगत जय विहारी लाल खाची को दिया गया था। अब हाईकमान और मुख्यमंत्री ने इस विभाग का जिम्मा मुझे सौंपा है। कहा कि सोमवार को लोक निर्माण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है। 23 और 24 जनवरी को निर्माण भवन में अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक की जाएगी। इसमें हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के चल रहे प्रोजेक्टों पर चर्चा की जाएगी। कहा कि केंद्र सरकार नाबार्ड, सीआरएफ और प्रधानमंत्री ग्रामी सड़क योजना के तहत हिमाचल को बजट जारी करती है। जल्द केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय अधिकारियों से मुलाकात कर अतिरिक्त बजट मुहैया कराने की मांग की जाएगी। कहा कि प्रदेश के 68 नेशनल हाईवे केंद्र में फंसे हैं। उन्हें भी जमीन पर उतारने के लिए गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए लोक निर्माण से ज्यादा खेल विभाग महत्वपूर्ण है।