एचटी और एलटी लाइनों की मुरम्मत कार्य के लिए। शनिवार 21 जनवरी 2023 को।
इनमें कोलर, धौलाकुआं, हरिपुर खोल, रामपुर, बंजारन, माजरी, पड़दुनी, कोटरी व्यास, सैरी क्लचर बेहडे वाला,सैनवाला,
माजरा, गिरिनगर, फतेहपुर मेलियों, जगतपुर, मिश्र वाला, क्यारदा,किरतपुर ,,भगवानपुर , संतोसगढ़ अमरगढ़, पुरुवाला,ददाहू ,धारटीधार ,प्लोहड़ी आदि गांव में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
धौलाकुआं विद्युत उप मंडल के एसडीओ सुमित चौधरी ने बताया कि धौलाकुंआ, 33/11केवी में एचटी और एलटी सभी विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है
21जनवरी 2023 शनिवार को सुबह 9 से 5 शट डाउन रहेगा