नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में सरकार की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी

1
173

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदार और चार नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में सरकार की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है।

तहसीलदार ऋषभ शर्मा को पांवटा साहिब, वेद प्रकाश सुंदरनगर, अनिल कुमार ठियोग, राजेश कुमार नेगी मूरंग किन्नौर, विनोद कुमार एचपीएससीएसटी विकास निगम सोलन, सतिंदर जीत नौहराधार, संजीव गुप्ता शिमला ग्रामीण, कपिल तोमर आईआरएसए स्टांप सेल सचिवालय शिमला, हीरालाल घेजटा शिमला शहरी, सुमेध शर्मा हिमुडा शिमला और धर्म पाल को बड़सर तैनात किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार वीना ठाकुर और कैलाश के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। सरकार ने इन सभी तहसीलदारों को तैनाती के नए स्थान पर जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।

इन नायब तहसीलदारों के भी तबादले

इसी तरह नायब तहसीलदार जदीश शर्मा को तहसील कार्यालय सोलन, भीष्म सिंह तंवर शिमला ग्रामीण, कृष्ण लाल धुंधन सोलन, फरीद महोम्मद को पांवटा साहिब तैनात किया गया है।

तीन अधीक्षण अभियंता बने मुख्य अभियंता

प्रदेश सरकार ने तीन अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद इनके तैनाती आदेश भी जारी किए गए हैं। इनमें ई. सुरेंद्र पॉल, सुरेश कपूर और नरेंद्र पाल सिंह चौहान शामिल हैं।

1 COMMENT

  1. I’m not sure exactly why but this blog is loading
    extremely slow for me. Is anyone else having this
    issue or is it a issue on my end? I’ll check
    back later on and see if the problem still exists.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here