उपमंडल पांवटा साहिब में देर रात को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापामारी कर 4 वाहनों के चालान कर 102720 का जुर्माना किया है। वन विभाग की इस कारवाही से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के भूपपूर, कुंजा मतरालियो व रामपुर वैली के यमुना नदी में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी विनय कुमार, वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार, वन रक्षक अनवर, संदीप आदि ने छापामारी की।
छापामारी के दौरान नदी में 2 ट्रैक्टर व 2 ट्रक अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे। वन विभाग की टीम ने 2 ट्रेक्टर 2 ट्रक के चालन कर 102720 का जुर्माना किया है। वन विभाग की इस कारवाही से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
उधर पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर व 2 ट्रक के चालान कर 102720 रुपए का जुर्माना किया है।