चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राजेंद्र और काउंसलर अंजना द्वारा दिन के आउटरीच जागरूकता सेशन के उद्देश्य

0
191

चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राजेंद्र और काउंसलर अंजना द्वारा दिन के आउटरीच/जागरूकता सेशन के उद्देश्य से Himalayan Institute of Nursing Kala Amb का दौरा किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य उपस्थित अध्यापकों और छात्रों को चाइल्ड लाइन की सेवा और जिले में बच्चों से सम्बन्धित मुद्दों व बच्चों से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जागरूक करना था । इस दौरान संस्थान की कार्यवाहक – प्रधानचार्या (Vice-Principal) मिस रेनू गिल की अध्यक्षता में यह आउटरीच/जागरूकता सेशन का आयोजन किया गया । जिसकी शुरुआत काउंसलर अंजना द्वारा सभी के स्वागत के साथ की गयी और उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को चाइल्ड लाइन की सेवा बारे में विस्तार से बताया | इसके बाद सदस्य राजेन्द्र सिंह द्वारा छात्रों और उपस्थित अध्यापकों को चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली और बच्चों से सम्बन्धित मामलों के बारे में श्रेणीवार विस्तार से जानकरी साँझा की गयी, साथ ही वर्तमान समय में जिले में बच्चों से सम्बन्धित बाल मजदूरी और भिक्षावृति के मुद्दों पर चर्चा भी की गई, जिसमें सभी छात्रों द्वारा अपने प्रशन भी पूछे गए जिसका उचित जबाव देकर सदस्य द्वारा छात्रों को संतुष्ट किया गया | नइसके साथ ही Pocso act 2012, JJ Act 2015 व सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान Himalayan Institute of Nursing Kala Amb के 200 छात्रों और 10 अध्यापकों ने भाग लिया गया । इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या और स्टाफ से काफ़ी बेहतर सहयोग मिला । अंत में संस्थान की प्रधानचार्या मिस रेनू गिल द्वारा इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देने पर चाइल्ड लाइन सिरमौर का धन्यवाद किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here