‘यूपी में का बा’ गाने वाली मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर का फेसबुक अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है. सिंगर ने दावा किया है कि बुधवार शाम से उनके फेसबुक अकाउंट पर मास रिपोर्टिंग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि आलोचना की प्रतिक्रिया में ये रवैया ठीक नहीं है.
#NehaSinghRathore #FacebookAccount #SocialMedia #UttarPradesh