नही रुक रहे हे सड़क हादसे,बीती रात पेश आया भयानक हादसा, बाइक चालक की हालत गंभीर

0
151

धौलाकुआं बेहडेवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक बाइक सवार तेज गति में होने के कारण नियंत्रण खोने से हादसे का शिकार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ओवर स्पीड में था
जिसकी वजह से बाइक को कंट्रोल नही कर पाया और जा टकराया ट्रैक्टर से ,
बताया जा रहा है जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय कोई भी प्रत्यदर्शी मौजूद नहीं था, लेकिन मोकाए वारदात के समीप किसी व्यक्ति का घर था जिन्होंने ये जानकारी दी , और पुलिस को सूचना देते हुए 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी

हादसे में घायल युवक की पहचान शुभम कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड 07 वाल्मीकि बस्ती के तौर पर हुई है।

वहीं, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सानिया जैन से बातचीत कर पता चला है की हादसे में घायल युवक को सर पर गंभीर चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

वहीं, मौके पर पहुंची माजरा पुलिस ने मौके पर घटना स्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here