नाहन, 30 मार्च। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च और प्रथम अप्रैल को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे।
उद्योग मंत्री 31 मार्च को प्रातः 11 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सतौन में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात् उद्योग मंत्री दोपहर 2:00 बजे विश्राम गृह कफोटा में जनसभाएं सुनेंगे। तदोपरान्त उद्योग मंत्री 5.30 बजे शिलाई विश्राम गृह पहुंचेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 1 अप्रैल सांय 3 बजे शिलाई से चलकर सांय 6 बजे सर्किट हाउस नाहन पहुंचेंगे ।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।
.0.