पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध कलाकार अतिकांत वर्मा पहुंचे खुशियों का बैंक

0
220

बच्चों संग बांटी खुशियां

पांवटा साहिब के सुप्रसिद्ध कलाकार अतिकांत वर्मा आज मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा पहुंचे वहां पर उन्होंने आकर बच्चों से मुलाकात की तथा उनके साथ खुशियां बांटी अतिकांत वर्मा के द्वारा बच्चों के लिए चिप्स, बिस्किट, जूस, कॉपी पेंसिल इत्यादि दिया गया ।व संस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा के द्वारा खुशियों का बैंक लगभग पिछले 1 वर्ष से चलाया जा रहा है तथा यहां पर आ रहे जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है व जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े, बर्तन बिस्तर व्हील चेयर फर्नीचर किताबें कापियां एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरित की जा रही है उनके द्वारा कहा गया कि बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए समय निकालना ही बहुत बड़ी बात है तथा उन्होंने संस्था को भविष्य में इस तरह की समाज सेवा जारी रखने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी व लोगों से भी अपील की कि उनके घर में कोई भी गैरजरूरी सामान जैसे कपड़े खिलौने बर्तन बिस्तर कॉपी पेंसिल बैग और पानी की बोतल ड्राइंग फाइल इत्यादि है तो वह खुशियों का बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं जिससे कि यह सामान जरूरतमंद बच्चो तक पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here