ग्रीन बजट से बढ़ी सीएम की लोकप्रियता; नरेश चौहान बोले, 100 दिन के फैसले बेहद कड़े

0
159

*मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान बोले, 100 दिन के फैसले बेहद कड़े*

*सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सीएम सुक्खू के महज 100 दिन के फैसले बेहद कड़े रहे हैं। इन फैसलों की वजह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देश के टॉप-100 नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं।*

इस सूची में उनका 79वां नंबर आया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बने अभी 100 ही दिन हुए हैं और मुख्यमंत्री ने पहले बजट से सबका दिल जीत लिया है। अब मुख्यमंत्री ग्रीन बजट को लांच कर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। टॉप-100 नेताओं की इस सूची से साफ है कि मुख्यमंत्री के फैसलों की सराहना न सिर्फ हिमाचल बल्कि पूरे भारत में हो रही है। ग्रीन हिमाचल बजट से सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पूरे देश में आईकॉन बनी है। नरेश चौहान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।
विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। राहुल गांधी बीते कई वर्षों से लोगों की आवाज उठा रहे हैं। उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया है। राहुल गांधी ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वे न तो डरने वाले हैं और न ही दबाव में आने वाले हैं। पूर्व सांसद अभी भी बंगले में रह रहे हैं, उनके लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अडानी के साथ प्रधानमंत्री के संबंध पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। राहुल गांधी ने जब इन सवालों को सदन में उठाया तो सत्तापक्ष ने उनकी आवाज को दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं। उन्होंने कहा कि लोग अच्छी तरह से समझते हैं कि किसके इशारे पर यह काम हो रहे हैं
IPL 2023 : अपने गढ़ में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स की नजर लखनऊ के खिलाफ जीत पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here