‘सिरमौर जिला के सुप्रसिद्ध माँ बाला सुन्दरी मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्रि मेला, जो कि 22 मार्च से 6 अप्रैल तक जारी रहा, में आयुष विभाग सिरमौर ने हर वर्ष की भाँति इस बार भी चौबिसों घंटे चलने वाले निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस नवरात्रि मेले को बड़े मेले का नाम स्थानीय लोगों नवरात्र ‘द्वारा दिया जाता है इस में न केवल हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से अपितु हिमाचल प्रदेश ,पंजाब व हरियाणा, उत्तर प्रदेश,दिल्ली आदि राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। हर वर्ष की भांति जिला प्रशासन द्वारा मेले मे आने वाले लोगों को सामान्य निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त आपात कालीन चिकित्सा उपलब्ध करवाने का जिम्मा आयुष विभाग को प्रमुखता से दिया जाता है। आयुष विभाग भी इस निः शुल्क दिन-रात चलने वाले कैम्प को बढ़िया ढंग से आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोडता है। जिला आयुष अधिकारी डा. राजन सिंह ने बताया कि इस वर्ष रोगियों को निःशुल्कू चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सभी श्रद्धालुओं एवं रोगियों और उनके परिजनों ने भी आयुष विभाग जिला सिरमौर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
डॉ प्रशांत सूद डा. राजन सिंह ने बताया कि इस बार त्रिलोकपुर चैत्र मेले में डा. अदिति शर्मा मेले की नोडल अधिकारी थी एवं जिला आयुष अधिकारी सिरमौर के निर्देशन में उन्होंने इष निः शुल्क कैम्प का भली-भांति संचालन किया। मेले के समापन अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. राजन सिंह ने मेला ड्यूटी में उपस्थित रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माँ बाला सुंदरी मंदिर का प्रसाद एवं कैलेण्डर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अदिति, डा. भरत तोमर, डा. सुनीता, डा. सपना, डॉ संजय एवं फार्मेसी अधिकारी निशा, बलविन्दर कौर, मनोज, दीपक एवं अन्य उपस्थित थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों रत्नाराम, रूपसिहं, जसमेर एवं जोगेन्द्र ने भी निःशुल्क कैम्प में पूर्ण सहयोग किया।
जिला आयुष अधिकारी सिरमौर ने अपने कार्यालाय एवं जिला स्टोर की भी इस कार्य में सहयोग देने पर सराहना की। उन्होंने जिला प्रशासन उपायुक्त
सिरमौर , उपमंडल अधिकारी एवं त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मी इस निःशुल्क कैम्प हेतू सहयोग देने पर हार्दिक धन्यवाद किया