*भिड़ेंगी भारत की चोटी की 10 टीमें,*
हिमाचल यूथ ब्रिगेड की एक अहम मीटिंग प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हुई जिस मे 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले एक दिवसीय नेशनल गतका कप के संबंध में चर्चा की गई।
अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का ने बताया की हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में दिनांक 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड मे करवाया जा रहा है।
मीका ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे।
इस मौके पर दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, परमिंदर सिंह ढिल्लो भूपेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी हरदेव सिंह वालिया, आशु, करण चौहान, गुरजीत सिंह आशु,संजू गर्ग, अमित,सुनील पुंडीर, नीमा, आदि मौजूद थे।