*आशा कार्यकर्ताओं को वेतन के रूप में 5200 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अधिसूचना की कॉपी भेज दी गई है।*
*इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक, प्रदेश सहायक नियंत्रक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अधिसूचना की कॉपी भेज दी गई है।*
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. सुुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी से संबंधित अधिसूचना विभाग को मिल चुकी है। इसको लेकर अब आगामी कार्रवाई की जाएगी।विस्तार
प्रदेश भर की आशा कार्यकर्ताओं को 4700 की जगह 5200 रुपये वेतन देने को लेकर अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी अधिसूचना के तहत आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 500 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। अब आशा कार्यकर्ताओं को वेतन के रूप में 5200 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।