जेसीबी मशीन और टमटमे से होता है अवैध खनन

0
151

गोजर अडेन के स्थानीय निवासियों ने क्रेशर संचालकों कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु और पर्यावरण के नुकसान को बचाने हेतु एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है

जिस पर उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी दिए ज्ञापन पर विचार कर कार्रवाई की जाए, ग्रामीणों का कहना है कि गोजर अडेन के निवासियों और गांव के किनारे यमुना नदी के तट पर तीन स्टोन क्रशर स्थित है दिनभर यमुना माइन्स एंड मिनिरल्स स्टोन क्रशर लगे हुए हैं

स्टोन क्रेशर ऊपर कच्चा माल जिसको आरबीएम कहते हैं स्टोन क्रेशर तथा कुछ ट्रैक्टर मालिकों की मिलीभगत और गैर कानूनी टेके से दिन-रात सरकारी भूमि से उठाया जा रहा है तथा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है ग्रामीणों ने ये भी बताया कि यमुना में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर में टमटमा लगा कर खनन किया जा रहा है । अवैध खनन का माल स्टोन क्रेशर की बेचा जा रहा है ।

मौके पर गहरे खड्डे हो गए हैं तथा पानी का बहाव भी लोगों की निजी भूमि और गांव की तरफ हो गया है जो बड़े हादसे को न्योता दे रहा है ट्रैक्टर मालिक अवैध रूप से खनन करने में लगे हुए हैं तथा गुंडागर्दी कर रहे हैं

स्थानीय ग्रामीणों कालूराम, राकेश, मलखान, मदनपाल, कपिल ,सुरेश कुमार, नीरज, राजेश कुमार, इत्यादि ने प्रशासन से मांग की है कि यह सब मंत्री की मिलीभगत से हो रहा है इसी कारण इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here