इतना आसान नहीं है डॉ अनुराग गुप्ता बनना.. दिल में जज्बा और मन में जुनून जगाना पड़ता है

0
163

आज हम जिला सिरमौर के (माजरा) पांवटा साहिब के एक ऐसे युवा व्यक्तित्व का परिचय ओर समाज के बीच लाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्होंने अनेकों उपाधियां हासिल की है जो एक डाक्टर है अधिवक्ता है एक पत्रकार हैं और इससे भी बढ़कर डाक्टर अनुराग गुप्ता जी समस्त सिरमौर ओर समस्त क्षेत्र के लिए एक वरिष्ठ समाजसेवी है जो अपना बहुमूल्य जीवन उन नन्हें नन्हें बच्चों ओर असहाय व्यक्तियों के लिए एक बहुत बड़ी भूमिका स्वार्थ के इस कलयुग में कर रहे हैं और डाक्टर अनुराग गुप्ता जिला सिरमौर में एक निजी न्यूज पोर्टल भी चला रहें हैं जो AMH न्यूज़ नाम से जाना जाता है और इससे भी बढ़कर समाजसेवी डॉ अनुराग गुप्ता अपने गृह क्षेत्र माजरा में ऐसे अनाथ बच्चों ओर जो शिक्षा से किन्हीं कारणों ओर आर्थिक समस्याओं के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए माजरा में ,( मेरा गांव मेरा देश एक सहारा) संस्था चला रहे हैं और उन्हें शिक्षा देने का पुनीत कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहे है ओर साथ ही इसी संस्था के अन्तर्गत खुशियों का बैंक भी खोला है जहां पर अनेकों दानी सज्जनों द्वारा दिए गए कपड़े, पुस्तकें, पैसे इत्यादि अनेकों प्रकार की सहायता को उन नन्हें नन्हें बच्चों ओर असहाय व्यक्तियों में समय समय पर ओर अनेकों जगहों में वितरित किए जाते हैं , डॉ अनुराग गुप्ता जी के इस पुनीत कार्य ओर संस्था में माजरा व पांवटा साहिब से अनेकों ऐसे व्यक्तित्व है जो इनको अपना सहयोग समय समय पर देते हैं और डॉ अनुराग गुप्ता जी का हौसला ओर मनोबल को बढ़ाने का काम बखूबी कर रहे हैं और डॉ अनुराग गुप्ता का ये एक निजी मत भी है और एक बहुत बड़ी सीख हम सभी ओर समाज के लिए भी है कि हम अगर हम किसी भी जरुरतमंद लोगों को छोटी सी छोटी खुशियां ओर किसी रूप में सहायता कर पा रहे हैं या किसी रूप में उनके चेहरे पर खुशियां ला पा रहें हैं तो आपको ईश्वर द्वारा व आपके अन्दर एक आनन्द की अनुभूति होगी जिसे हम अन्य जगह कहीं भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे डॉ अनुराग गुप्ता को आज तक अनेकों राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा और अन्य क्षेत्र के लिए भी पुरस्कृत किया जा चुका है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र से समूचे सिरमौर ओर हिमाचल को गौरवान्वित भी करवाया है सच कहें तो आज इन्सानियत ओर मानवता डॉ अनुराग गुप्ता जैसे व्यक्तित्व से ही सलामत ओर जिन्दा भी है और यहां देखने वाली बात यह भी है कि जो अनुराग गुप्ता अपने आप सक्षम होने ओर बहुशिक्षित होने के वावजूद भी समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं तो उनके मन मे जो समाज ओर क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की पीड़ा रहतीं हैं जिसे हम सभी महसूस कर सकते हैं ओर देख सकते हैं इस बात को हम सभी युवाओं ओर क्षेत्र वासियों को समझने ओर चिन्तन करने की परम् आवश्यकता भी है कि अगर हम सभी भी मिलकर ऐसे प्रसिद्ध युवा समाजसेवी ओर उन असहाय ओर अनाथ बच्चों को शिक्षा जैसे पुनीत कार्य करने वाले डाक्टर अनुराग गुप्ता जी को किसी ना किसी रूप से सहयोग करने ओर मनोबल बढ़ाने की परम् आवश्यकता भी है ताकि भविष्य में उनका समाज ओर क्षेत्र के लिए यह जज्बा क़ायम रहें और समस्त सिरमौर में उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको उत्तम स्वास्थ्य ओर हर खुशी नसीब हो ।
स्वतंत्र लेखक-हेमराज राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here