अमेरिका में सन फार्मास्युटिकल के इंजेक्शन फीरेमल (गैनिरेलिक्स एसीटेट) में कांच के टुकड़े मिले हैं। गुणवत्ता जांच में इस खुलासे के बाद मुंबई की दवा निर्माता कंपनी ने अमेरिका से 24,194 प्रीफिल्ड (पहले से भरी) सीरिंज वापस मंगाने की घोषणा की है।
इस जेनेरिक दवा का इस्तेमाल बांझपन के इलाज में होता है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएस एफडीए की रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा की दवाओं का न्यूजर्सी की फेरिंग फार्मास्युटिकल्स ने अमेरिकी बाजार में वितरण किया था। जांच में पाया गया कि इसमें अन्य कण भी मौजूद है। पहले भी ये कंपनी ब्लड प्रेशर की दवा की मामले में विवादों में रही है।