आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निरीक्षण

0
65

उद्योग एवं आयुष मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान जी ने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब के भवन का निरीक्षण किया।इस दौरान आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉ राजन सिंह, उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर, अस्पताल प्रभारी डॉ कुलदीप शर्मा, वरिष्ट स्पेशलिस्ट डॉ नरेश चौहान, वरिष्ट चिकित्सक डॉ चेतना भी मौजूद रहे। विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर का मंत्री जी को निरीक्षण करवाया गया और भवन की दयनीय स्थिति बारे अवगत कराया गया। मंत्री जी ने आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित विभिन्न आयुर्वेदिक विधाओं बारे जानकारी ली और भवन की समस्या के शीघ्र समाधान एवं अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया ताकि आम जनमानस को आयुर्वेद चिकित्सा संबंधी सभी विधाओं जैसे पंचकर्म, अग्निकर्म, क्षारसूत्र एवं मर्म चिकित्सा एवं आयुर्वेद से इलाज करवाने के लिए अंतरंग विभाग जैसी सभी सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। इस मौके पर आयुष विभाग से कमलप्रीत, शोएब अली, प्रेमपाल और रामकिशन भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here