पोंटा साहिब के गरीपार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले संजय तोमर ने पोंटा साहिब नगर पालिका के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी का पद संभाल लिया है उन्होंने शुक्रवार को नगर पालिका पोंटा साहिब के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवा शुरू कर दी है संजय तोमर मूलतः पौंटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज से संबंध रखते हैं मौजूदा समय में वे नाहन नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी है पौंटा साहिब के नपा कार्यकारी अधिकारी के ट्रांसफर के बाद उनको पौंटा साहिब के नगरपालिका की भी जिम्मेदारी मिली है