शुक्रवार को पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक से 784 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर समय करीब 12.50 बजे दिन गुरु कृपा वाशिंग सेन्टर सड़क मोड पर एक व्यक्ति बृजेश कुमार साहनी, निवासी बथुआ बुजुर्ग समस्तीपुर बिहार के कब्जे से पुलिस ने 750 ग्राम गांजा बरामद करते हुए इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। संभव है यह व्यक्ति गांजे की तस्करी कर इस माल को कहीं सप्लाई कर रहा था।
जिसपर उपरोक्त आरोपी बृजेश कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।