पांवटा साहिब में रविवार को इन इलाको में रहेगा शटडाउन

0
216


हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि 4 जून दिन रविवार को 2X10 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के रखरखाव और मुरम्मत किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण धौला कुआं सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हरिपुर खोल धारटी दार कोलर धौलाकुआं गिरीनगर पडदुनी कोटडी व्यास बेहड़ेवाला सैनवाला ,माजरा मेलियो किरतपुर जगतपुर मिश्रवाला आदि क्षेत्रों में रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here