आज दिनांक 12 जून 2023 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर द विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने एनजीओ मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सहयोग से पौंटा साहिब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत माजरा की बंगला बस्ती में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया।
मुख्यवक्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर /ACJM सुश्री माघवी सिंह ने उपस्थित समूह को बाल श्रम निषेध कानून के बारे (online) बतलाया।
अन्य वक्ता डॉ अनुराग गुप्ता अधिवक्ता ने कहा कि बाल श्रम दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण चिंता का विषय बन रहा है क्योंकि यह बच्चों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरफ से प्रभावित करता है इससे बच्चों का भविष्य भी खराब होता है बच्चे पढ़ाई की उम्र में लेबर का काम कर रहे हैं जिससे कि वह शिक्षा भी नहीं ले रहे है। अमरजीत सिंह अधिवक्ता, श्रम निरीक्षक पांवटा साहिब, पीएलवी संजीव कुमार ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया। इस दौरान मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल,हरीश कुमार,राम लाल व
पीएलवी मंदीप कौर व आंगनवाड़ी वर्कर मधू बाला , चाइल्ड लाइन सिरमौर से व अन्य लोग मौजूद रहे।