मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से लेबर कॉलोनी में जाकर जरूरतमंद बच्चों को जूते (CROCS) भेंट किए…
आज उन बच्चों के नंगे पैरों में जूते डालकर मन भावुक हुआ तथा साथ ही दिल को खुशी भी मिली कि इन बच्चों को समाजसेवियों द्वारा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के माध्यम से खुशियां बांटी गई……
जब हम रविवार को लेबर कॉलोनी में गए हथे तो देखा था कि वहां पर दिनभर भरी गर्मी में धूप में नंगे पाव यह बच्चे खेल रहे थे जिन्हें देखकर हमारे दिल में इन बच्चों के लिए जूते देने का मन आया जिसके लिए हमने हमारे सोशल मीडिया के माध्यम से मांग की तथा हमारे समाजसेवी मित्रों ने हमारी मांग पर इन बच्चों की खुशियों के लिए मदद की।
आप सभी मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ जुड़े तथा अपनी इच्छानुसार दान देकर इन बच्चों के चेहरे पर खुशियां बांटने में मदद करें।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा समाजसेवियों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने हमारे छोटे से निवेदन पर यह सामान उपलब्ध करवाया आपका बहुत बहुत आभार