भाजपा का लक्ष्य किसी प्रकार का अराजकता फैलाने का नहीं है, केवल पीड़ित परिवार से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाने का है। हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, पर जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है वह हमें मंजूर नहीं है।
अगर प्रदेश सरकार दोषियों को कड़ी सज़ा और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो भाजपा पूरे प्रदेश में एक जनांदोलन खड़ा करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार की होगी।