नाली ब्लाक के कारण लोगों के घर में घूसा पानी
कई बार शिकायत करने पर भी नही लिया पंचायत प्रतिनिधियों ने संज्ञान गली में लोगों के घर पुराने हैं तथा नाली छोटी बनाईं गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि पुर्व प्रधान के द्वारा गली बनाईं गई थी जिसमें अंडरग्राउंड नाली निर्माण किया गया था जो कि बरसात के दिनों में ब्लाक हो गई है स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों को कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई थी उसके बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया था