उपायुक्त सोलन एवं राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने तीन दिवसीय मां शूलिनी मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तीन दिवसीय मेले की सभी गतिविधियों को समुचित एवं समयबद्ध पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि डाॅ. शांडिल की सक्रिय भागीदारी ने सभी को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. शांडिल लगातार तीन दिनों तक मेले की प्रत्येक गतिविधि का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित बनाते रहे और मेले की सफलता के लिए सभी को प्रेरित करते रहे।
उन्होंने कहा कि मेले को विघ्न रहित सम्पन्न करने के लिए मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्ण समर्पण के साथ अथक प्रयास किए।
उपायुक्त ने मेला अवधि में पूरे क्षेत्र एवं शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और सतत कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा तथा सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का आभार व्यक्त किया।
मनमोहन शर्मा ने विशेष रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी) के युवाओं और स्वयं सेवियों का मेला अवधि में दिए गए बेहतर योगदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी कैडेटों ने तीन दिवसीय मेले में भीड़ नियन्त्रण, यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्रदत्त कार्यों में अविस्मरणीय योगदान दिया है।
उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगर निगम सोलन और इस कार्य के लिए पहली बार गठित समिति का भी आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त ने सभी मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया का सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग सभी को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के बेहतर सहयोग ने मेले की सफलता सुनिश्चित बनाई है।
उन्होंने मेले में पधारे जन-जन एवं समस्त शहरवासियों का मेले की सफलता में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन सभी के सहयोग से सोलन ज़िला के विकास को पूर्णता प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।
.0.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.