आज जिला सिरमौर के एक ऐसे ख़ास युवा अधिकारी के जीवन पर चर्चा करने का प्रयास करना चाहेंगे जिनके ख़ास व्यक्तित्व और अनूठी सेवाओं को बताना आज के युवा पीढ़ी के लिए लाज़मी हो जाता है आज जहां जिला सिरमौर के युवा हर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करते जा रहे हैं जिसमें अनेकों उच्च पदों पर भी विराजमान होते जा रहे हैं तो वहीं कुछेक युवा पीढ़ी आज कहीं ना कहीं दिशाहीन होती जा रही है और नशें जैसी गंभीर समस्या की शिकार दिन प्रतिदिन हो चली है संभव है कि हम ऐसे ख़ास व्यक्तित्व से भविष्य में कुछ ना कुछ अनुसरण करते रहे जिला सिरमौर का एक ऐसा व्यक्तित्व जो युवाओं को प्रोत्साहित करने ओर मानवता की सेवा भाव के लिए जाने जाते हैं और जिनके चर्चे सिरमौर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देखने ओर सुनने को मिलते हैं जिनका शुरूआती जीवन बहुत ही कठिन परिस्थितियों भरा रहा है ऐसा ख़ास व्यक्तित्व का नाम है केवल कनियाल शर्मा जी जो 2013 बैच के एचएएस युवा अधिकारी है जो मूलतः जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई विधानसभा के अन्तर्गत गांव नाया पनजोड (नाया) से सम्बन्ध रखते हैं जिन्होंने एक शिक्षक से एचएएस अधिकारी तक का सफर तय किया है और जिसमें जानकारी अनुसार इनके बड़े भाई शर्मा चन्द शर्मा जी जो वर्तमान में सचिव ब्लाक स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं का बहुत बड़ा योगदान ओर मार्गदर्शन रहा है केवल कनियाल शर्मा जी शुरुआती दौर से ही मेधावी छात्र रहे हैं परन्तु परिस्थितियां अनुकूल ना होने के वावजूद भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए और अपनी मेहनत लगन और जिज्ञासा से 2013 में एचएएस अधिकारी बनें केवल कनियाल शर्मा जी पीजीआई चंडीगढ़ में भी प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं जहां से उन्होंने मानवता की सेवा के लिए सैकड़ों कार्य किए जिनसे कि सिरमौर के समस्त क्षेत्र ओर गिरिपार के शिलाई विधानसभा के अपने सभी जरुरतमंद लोगों की सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखा जितने भी हमारे दुर्गम क्षेत्र से बीमारी के चलते ओर आवश्यक कार्य से चंडीगढ़ जातें तो वहां पर केवल कनियाल शर्मा जी अधिकारी से बढ़कर अपने लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर नजर आते थे जहां से उनकी एक अलग पहचान मानवता की सेवा के लिए बनी तत्पश्चात केवल कनियाल शर्मा जिला सिरमौर के मेडिकल कॉलेज नाहन में सहायक निदेशक के रूप में पदस्थापित हुए जहां पर उनके जीवन का कर्म-क्षेत्र ओर अध्ययन भूमि भी रहीं हैं यहां पर रहकर भी केवल कनियाल शर्मा ने अपने लोगों और जररूरतमन्द लोगों की अपने स्तर पर भरपूर मददगार साबित हुएं इसके उपरांत इनको एक बड़ी जिम्मेदारी पूर्व की जयराम की सरकार में मिली जब इन्हें मुख्यमंत्री का उपसचिव नियुक्त किया जो सिरमौर ओर गिरिपार के लिए एक बहुत ही गर्व का विषय रहा इस पद पर रहकर भी केवल कनियाल शर्मा जी ने अपनी अनूठी पहचान क़ायम की है और जो वर्तमान में महाप्रबंधक उद्योग सोलन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं केवल कनियाल शर्मा जी युवाओं को प्रोत्साहित करने ओर उनकी हर स्तर पर सहायता करने की लग्न हमेशा देखने को मिलती हैं जिनके मार्गदर्शन ओर सानिध्य में एक दर्जन से ज्यादा के अधिकारी आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों में अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिसके बदोलत आज भी सिरमौर के अलग-अलग क्षेत्रों ओर खासकर गिरिपार में उनके व्यक्तित्व के चर्चे ओर प्रशंशा देखने ओर सुनने को मिलती हैं जिन ख़ास व्यक्तित्व का मैं खुद भी साक्षी रहा हूं ओर जिनके सौम्य स्वभाव ओर अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और जिनकी एक अलग पहचान एक वरिष्ठ कवि के रूप में भी रहतीं हैं और अपने ज्ञान रूपी मोतियों से समय समय पर हम सभी को अनुग्रहित भी करते हैं आज के परिप्रेक्ष्य में ऐसे अधिकारी विरले ही देखने ओर सुनने को मिलते हैं जो उच्च पदों पर पहुंचकर भी शुरूआती दौर से ही अपने क्षेत्र ओर जररूरतमन्द लोगों के लिए सदैव खड़े नज़र आते हैं अन्यथा अधिकांश अधिकारियों के व्यस्तता को देखकर ओर अपने अधिकार क्षेत्र तक ही सिमित नजर आते हैं जिनको शाय़द अपने क्षेत्र ओर समाज से ज्यादा कुछ सरोकार भी नहीं रहता है परन्तु केवल कनियाल शर्मा जी जैसे व्यक्तित्व हम सभी सिरमौर वासियों ओर गिरिपार के लिए उदाहरण हैं जिन्होंने कभी भी अपनी व्यस्तता को युवाओं के प्रोत्साहन ओर मानवता की सेवा के लिए आडे नहीं आने दिया और अपनी व्यस्तता के वावजूद भी अपनी अहम सेवाएं पूर्व के दशक से अब तक प्रदान कर रहे हैं जिसका लाभ सिरमौर के अलग-अलग क्षेत्रों के जुझारू युवा व्यक्तित्व ले भी रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे ख़ास व्यक्तित्व से गौरवान्वित होते रहेंगे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना रहेंगी ओर भविष्य में उम्मीद करते हैं कि हमारा शिक्षित और जुझारू युवा व्यक्तित्व इनके मार्गदर्शन ओर सानिध्य में जरूर सफलता पर सफलता हासिल करता रहेगा ताकि भविष्य में सिरमौर हिमाचल का सिरमौर सदैव बना रहे..!
स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा