आपके द्वारा दिए गए सहयोग से हम इन बच्चों तक पहुंचते हैं तथा जब आपके द्वारा दिया गया सामान इन बच्चों को मिलता है तो इनके चेहरों पर खुशियां जो होती है वह देखने लायक होती हैं अतः हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि आपके घर में कोई भी गैरजरूरतन सामान जैसे कपड़े खिलौने बर्तन किताबे कॉपियां इत्यादि है तो वह आप खुशियों के बैंक में जमा करवा सकते हैं या आप मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के मासिक और वार्षिक सदस्य भी बनकर इन मासूम बच्चो के चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं
यकीन मानिए आप इन चेहरे पर खुशियां लाएंगे तो आपके चेहरे पर भी खुशियां जरूर वापस आएंगी क्योंकि इस दुनिया में एक ही चीज ऐसी है जो हम दूसरों को देते हैं तो वह आपको भी वापिस जरूर मिलती है
वह है खुशियां 💐💐💐