हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही आज नाहन के पास गाँव कंडीवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर में बादल फटने जैसी स्थिति के कारण, SVM स्कूल सूरला की बस बाढ कि चपेट मे आ गई थी, इस स्कूल बस में करीब 27 स्कूल के बच्चे व 3 अध्यापक स्वार थे जिन्हे सुरक्षित निकाल लिया गया है । यह बस सैनवाला स्कूल में टूर्नामेंट के लिए आई हुई थी । इस आपदा में अभी तक कोई जानमाल का नुक्सान नही हुआ है ।
अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के कारण बाढ़ व भुस्खलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है
अतः आप सभी से निवेदन है की अति आवश्यक काम होने पर हि घर से बाहर निकले । सावधानी हि दुर्घटना से बचने का उपाय है ।
Follow us on f @sirmaur police