दिनांक 17.08.2023 से प्रदेश में स्थित विभन्न शक्तिपीठों में श्रावण अष्टमी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण अष्टमी मेलों के छठे दिन तक ( दिनांक 22.08.2023) विभिन्न शक्तिपीठों में प्रदेश व पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आए 5 लाख 48 हजार 3 सौ 73 श्रद्वालुओं ने लंम्बी कतारों में लग कर अपना शीश नवाया।
उपरोक्त आंकड़ों से स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान भी भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने इन शक्तिपीठों में अपना शीश नवाया है व प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा भी आस्था के कदम नहीं रोक पाई। इन शक्तिपीठों में आए श्रद्वालुओं व वाहनों का ब्यौरा स्लंगन है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इन शक्तिपीठों में श्रद्वालुओं की सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रबन्ध किए गए है। इन मेलों में सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतू जिला पुलिस के साथ भारतीय आरक्षित वाहिनियों से उचित मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस, प्रदेश में आई आपदा के साथ-साथ इन शक्तिपीठों में आ रहे श्रद्वालुओं की पेशेवर तरीके से सुरक्षा हेतु कार्य कर रही है व सदैव तत्पर है ।