एल.आर. वर्मा ने संभाला अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) सिरमौर का पदभार

0
91

हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एल.आर. वर्मा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) सिरमौर का पदभार संभाल किया है। वर्ष 2012 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एल.आर. वर्मा इससे पूर्व जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक सोलन के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और निर्देशों को सही परिप्रेक्ष्य में लागू करना है।
एल आर. वर्मा ने इससे पूर्व विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवायें प्रदान की है। उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब, एसडीएम अर्की, एसडीएम कंडाघाट के अलावा उप निदेशक पर्यटन, आयुक्त नगर निगम, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए जैसे विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवायें प्रदान की हैं।
.0.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here