77 वीं बार होगा माजरा में रामलीला व दशहरा मेले का आयोजन
रामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी की बैठक प्रधान प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर खेड़ा मंदिर में रामलीला दशहरा आयोजन के लिए हुई जिसमें सर्वेश अग्रवाल कुलदीप खंडूजा ,अरविंद अग्रवाल, धर्मेंद्र वर्मा, डॉक्टर आदेश गोयल, आशीष गर्ग, डॉक्टर दिवाकर वर्मा ,शयाम लाल ढिल्लों ,अनु गेंदा,पुरुषोत्तम ढिल्लों व अन्य सदस्य मौजूद रहे इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माजरा में रामलीला मंच का आयोजन तथा दशहरे मेले का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन के लिए कलाकार बाहर से ही आएंगे तथा इस वर्ष *दशहरे मेले को जिला स्तरीय मेला करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी की जाएगी* तथा यह रामलीला दशहरा मेला माजरा में 76 सालों से लगातार हो रहा है जिसमें स्थानीय कलाकार व बाहर से कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति कर राम लीला का व्याख्यान करते हैं
तथा दशहरा मेले का आयोजन किया जाता है
दशहरे मेले से अगले दिन कुश्तियों का भी आयोजन होता है जिसमें अन्य राज्यों से भी पहलवान आते हैं।