पैथोलोजी लैब द्धारा गलत रिपोर्ट देना पड़ सकता है भारी

1
106

– बीते रोज मीडिया द्धारा स्वास्थ्य विभाग में पैथोलोजी लैब द्धारा जारी रिपोर्ट का खुलासा मीडिया ने किया था। जिसमें एक राजेश निवासी भांटावाली के मरीज की ऐसी रिपोर्ट दर्शा दी गयी जिससे उसकी लगभग दोनो ही किडनियां खराब होने के संकेत दे डाले थे। हालांकि डाक्टरो के चैक करने एवं आब्जर्वेशन के अनुसार युवक एकदम ठीकठाक था। डाक्टरो ने कई सिम्टम्स भी पूछे जिस पर वह खरा उतरा किन्तु डाक्टरो की दूर दृष्टि ईमानदारी और समाज के प्रति जवाब देही ने डाक्टरो ने तीसरा नेत्र खोला और युवक को बाहर से कही टैस्ट रिपोर्ट लाने को कहा हालांकि कथित पैथोलोजी लैब की रिपोर्ट्स पर डाक्टरो का बडा कुनवा विश्वास नही कर रहा था। पहले भी डाक्टर कई मर्तबा कथित लेब की रिपोर्ट को नजर अन्दाज कर चुके थे। किन्तु इन्तहा तो तब हो गयी जब ऐसी रिपोर्ट्स पेश कर दी जिससे डाक्टरो के पैरो तले जमीन ही खिसक मीडिया द्वारा जनहितार्थ संज्ञान लेते हुए समाचार भी प्रकाशित किया और इतना ही नही प्रशासनिक अधिकारियो ने जब रिपोर्ट देखी और समाचार पढ़ा तो त्वरित एक्शन मोड पर आते हुए स्वास्थ्य विभाग के उपमण्डलीय अधिकारियो की जवाब देही सुनिश्चित करते हुए सात दिनो का समय दिया है जिसमें जांच पडताल के उपरान्त एसडीएम पांवटा को विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगे।
दूसरी ओर बीते रोज ही हास्पीटल में तैनात एक सुपरवाइजर ने आशा वर्कर्स के साथ बदमिजाजी कर डाली है जिसके चलते आशा वर्कर्स ने एक शिकायती पत्र बीएमओ को सौंप दिया है। दोनो मामलो को लेकर हास्पीटल में हडकम्प मचा हुआ है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here