रामलीला के दौरान नशेड़ी न निभाऐं कोई किरदार, फिल्मी गाने व अश्लीलता भी नहीं होगी बर्दाश्त

0
114

हिंदू जागरण मंच का SDM Paonta Sahib को ज्ञापन – पांवटा साहिब में रामलीला के दौरान नशेड़ी न निभाऐं कोई किरदार, फिल्मी गाने व अश्लीलता भी नहीं होगी बर्दाश्त। इस पर उपमण्डल दण्डाधिकारी ने रामलीला कमेटी पांवटा साहिब, बद्रीपुर, माजरा, राजबन व सालवाला को इस बाबत आज ही नोटिस जारी करने की बात कही।

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, पांवटा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार सहित 2 दर्जन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here