ड्यूटी पर नशे में मिला HRTC कंडक्टर सस्पेंड, निगम के ढली डिपो के तहत मामला, लापरवाही पर प्रबंधन का एक्शन

0
169

*ड्यूटी पर नशे की हालत में मिले कंडक्टर को एचआरटीसी प्रबंधन ने सस्पेंड किया है। यह मामला एचआरटीसी की ढली डिपो के तहत आया है।*

*ढली डिपो से शिमला-जुन्गा सडक़ पर चलने वाली बस के कंडक्टर को नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद कंडक्टर के खिलाफ जांच बिठाई गई।*

प्रथम जांच में एचआरटीसी कंडक्टर को दोषी पाया गया है। इसके बाद एचआरटीसी ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इसी के चलते ढली डिपो के तहत जुन्गा-शिमला रूट पर एचआरटीसी परिचालक की लापरवाही पाए जाने पर प्रारंभिक जांच के बाद निगम प्रबंधन ने एक परिचालक को संस्पेंड कर दिया है।

वहीं एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम विनोद शर्मा का कहना है कि जुन्गा-शिमला रूट पर परिचालक की लापरवाही सामने आने और ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के बाद प्रबंधन ने परिचालक के खिलाफ जांच बिठाई थी। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद अब परिचालक को सस्पेंड किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here