अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अभी काफी चर्चाओं में

0
70

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अभी काफी चर्चाओं में होली मेला के लिए, दुकान प्लॉटों – और लाइटों का ठेका 1.31 करोड़ मेंहैं। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहा हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक होगा। कल प्री-वेडिंग फंक्शन में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफार्म किए। रिहाना का परफार्म अभी काफी चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर अभी सिर्फ रिहाना के परफार्म की ही वीडियो वायरल हो रही हैं। इन सबके बीच रिहाना के परफार्म के दौरान की एक दिलचस्प वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। दरअसल इस वीडियो में रिहाना दुल्हन का गलत नाम बोलते हुए दिख रही हैं। दुल्हन का नाम गलत लेने के वजह से वीडियो अभी काफी वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रिहाना ने शादी में परफार्म करने के लिए 70 करोड़ के आसपास अंबानी से फीस के तौर पैसा लिया हैं। और इतना पैसा लेने के वाबजूद रिहाना ने दुल्हन को ही गलत नाम से बुलाया जिसकी अभी काफी चर्चा हो रही हैं। हालांकि रिहाना ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया हैं। गलती से ऐसा हुआ हैं। दरअसल अपनी शो के शुरुआत में रिहाना सभीको को गुड इवनिंग कहती हैं। इसके आगे वो कहती हैं कि “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं यहां आई। इसके लिए मैं अंबानी परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज मैं यहां हूं, उन्होंने मुझे बुलाया।” इसके आगे दुल्हा-दुल्हन को बधाई देते हुए रिहाना कहती हैं “अनंत और राधिका आपका धन्यवाद कि आपने मुझे यहां आमंत्रित किया। ईश्वर से कामना करती हूं कि आप दोनों का रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहे। आपको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।” दरअसल बधाई देने दौरान ही गलती से वो राधिका को रादिकी कहती हैं।