असग़र अली ने पाँवटा साहिब के सरकारी हॉस्पिटल में मरिजो को फ़्ल बाटे उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 सालो से इसी तरह से जन्मदिन मना रहे है इस वर्ष सुखविंदरसिंह सुक्खू 60 वर्ष के हो चुके है
हिमाचल प्रदेश के यशस्वी, लोकप्रिय, संघर्षशील एवं ईमानदार मुख्यमंत्री श्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
स्वच्छ राजनीति के बलबुते आप आम परिवार से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे है। पिछले 15 महीनों में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ पहुंचा कर उनको मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक काम किया है।
उन्होंने बताया यह सरकार हमें विश्वास है कि आप मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 5 वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा करेंगे और विरोधियों द्वारा रचे जा रहे हर षड्यंत्र का मुँहतोड़ जवाब देंगे।
इस मोके पर उनके साथ रहे तपिंदर सिंह.सागर राठी यादवेंदर सिंह अरोड़ा.जय.प्रकाश.पार्षद रवींद्र पाल सिंह .हिमांशु.रंजना शर्मा .संदीप बतरा.शम्सुद्दीन आदि मोजूद रहे
#cmsukhvindersinghsukhu
#cmsukhvindersukhu
#cmohimachalpradesh