भारतीय प्रबंध संस्थान सिरमौर का आठवाँ दीक्षांत समारोह आज धौला कुआं स्थित स्थायी परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुष्प कुमार जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालक मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री अजय एस. श्रीराम ने समारोह की अध्यक्षता की।दीक्षांत समारोह के दौरान संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री अजय एस. श्रीराम ने स्नातक छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर स्नातक करने वाले छात्रों के परिवार भी उपस्थित थे। कुल दो सौ सत्तानवे विद्यार्थी स्नातक हुए जिनमें से दो सौ छियालीस छात्रों को एमबीए एवं इक्यावन छात्रों को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की उपाधि प्रदान की गई।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने बतायाकि स्थायी परिसर का 85% निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही पिछले वर्ष, विविध पृष्ठभूमियों से 10 शिक्षक और 30 स्टाफ संस्थान में शामिल हुए। संस्थान में वर्तमान में 41 शिक्षक हैं जोकि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से डॉक्टरेट हैं। संस्थान ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सात संगठनों के साथ प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें से आईओसीएल, एचपीसीएल, हेल्थकेयर फार्मास्युटिकल, स्टीलमिंट, आई-मेट्रो, हिमाचल प्रदेश का तकनीकी शिक्षा विभाग और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज प्रमुख रहे। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों के साथ-साथ उनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संस्थान ने इस वर्ष 100% ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा कर लिया है