एक शाम साँवरिया सेठ के नाम

0
61

पाँवटा साहिब में ——
************* एक शाम साँवरिया सेठ के नाम *****

‘हारे का सहारा’ माने जाने वाले श्याम बाबा के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा रखने वाले ‘श्री श्याम सखा मण्डल-पाँवटा साहिब’ ने 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को नगरपालिका ग्राउंड में ‘एक शाम सांवरिया सेठ के नाम’ करते हुए एक भव्य एवं दिव्य संकीर्तन महोत्सव का निश्चय किया है ।
यह संकीर्तन निर्धारित तिथि को आरम्भिक पूजा-पाठ के पश्चात् सायं ठीक छ: बजे आरम्भ होगा जिसमें रजनी राजस्थानी तथा सौरभ शर्मा व् उदित अनुभव नारायण तथा पदम गर्ग केशव गर्ग जैसे प्रख्यात भजन गायक अपनी सुर साधना से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना देंगे ।
संकीर्तन महोत्सव में पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि आठ बजे से अमृतमय भण्डारे की व्यवस्था भी रहेगी । ‘श्री श्याम सखा मण्डल’ ने इस निमित्त अपनी सभी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली हैं और अब प्रत्येक माध्यम से इस आशय के निमंत्रण भेजें जा रहे हैं ।
इस निवेदन को भी उसी निमंत्रण पद्धति का एक अंग मानते हुए आप सभी (जिनके लिए संभव हो) इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में सादर आमंत्रित हैं । जय श्री श्याम प्रभु…