हिमाचल में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू- असगर अली

0
82

पांवटा साहिब में कांग्रेस नेता असगर अली ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के उल्टे गिनती शुरू हो गई है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है ऐसे में जनता ने विधानसभा चुनाव में भी इन्हें उखाड़ फेंका है और तो अब लोकसभा चुनाव में भी इन्हें करारा जवाब जनता देगी।

असगर अली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जननायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कई विकास कार्य किए हैं जिससे लोगों को फायदे मिल रहे हैं महिलाओं को ₹1500 मिलने जा रहे हैं तो वहीं सरकारी मुलाजिमों को OPS का तोहफा दिया गया है पुलिस जवानों की डाइट को बढ़ाया गया है कई नई पॉलिसीयों से लोगों को फायदा मिल रहा है।

भाजपा के नेता झूठ बोलने में माहिर है और लोगों को गुमराह करने में भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कर की चार सीटों पर अपना दम कम दिखाएंगे और भाजपा को जनता इसका जवाब देगी मैं बताना चाहता हूं कि सभी ईमानदारी से लोग काम करते हैं लेकिन भाजपा ने जो छह विधायकों को खरीद परोस की कार्य किया है यह गलत है और हिमाचल के जनता अब भाजपा को इसका करारा जवाब देगी

पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे इस बार पांवटा से कांग्रेस को लीड दिलाई जाएगी और शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताया जाएगा।